राहत: मैनपुरी में कोरोना के छह पॉजिटिव निकले
Mainpuri News - स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट जारी, अलर्ट रहना है अभी जरूरी कोरोना सैंपलिंग के...
जनपद में कोरोना संकट शनिवार को सबसे कमजोर नजर आया। अलग-अलग स्थानों पर महज छह कोरोना पॉजिटिव मरीज ही मिले। कोरोना काल शुरू होने के बाद अब तक की यह सबसे कम संख्या है लेकिन जिला प्रशासन और सरकार अभी ढिलाई के मूड़ में बिल्कुल नहीं है। सरकार ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए फिर से जांच तेज करने की शुरुआत करा दी है। इसी के तहत जिलेभर में स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा जांच की जा रही है। लोगों से अपील भी की गई है कि वह घरों में ही रहें, बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। कोरोना का पूरी तरह खात्मा करने के लिए प्रोटोकॉल का पालन बेहद जरूरी है।
शनिवार को मैनपुरी नगर में 48 वर्षीय अधेड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। गोपीनाथ बस अड्डा के निकट 65 और 60 वर्षीय वृद्ध दंपति और 37 वर्षीय युवक कोरोना का शिकार हो गए। इसके अलावा अवध नगर में 40 वर्षीय युवक और 32 वर्षीय युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इन सभी को आइसोलेट करा दिया है। इसमें से एक की पीसीआर टेस्टिंग हुई। शेष की जांच एंटीजन के जरिए कराई गई। इन लोगों को आइसोलेट कराने से पहले परिजनों को हिदायत दी गई है कि वह यदि संपर्क में आए हैं तो अपनी जांच करा लें ताकि कोरोना का प्रसार अन्य लोगों में न हो। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि अलर्ट बरकरार है। लोग पहले की तरह गंभीर बने रहें। कोरोना का जड़ से खात्मा करने के लिए लोगों का सहयोग बेहद जरूरी है।
इंसेट
रेंडम सैंपलिंग में 35 की रिपोर्ट नैगेटिव आई
मैनपुरी। उधर सरकार के निर्देश पर सीएमओ डा. एके पांडेय ने कोरोना से बचाव के लिए रेंडम सैंपलिंग कराने की शुरुआत करा दी है। पीसीआर टेस्ट और एंटीजन टेस्ट से कोविड सैंपलिंग कराई जाएगी। यह सैंपलिंग 12 नवंबर तक जिलेभर में चलेगी। सैंपलिंग के दौरान टेंपो, थ्रीव्हीलर चालक, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर, मिठाई की दुकानें, रेस्टोरेंट, पूजास्थल, मॉल, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, वाहन शोरूम, स्ट्रीट वेंडर, पटाखा मार्केट, गिफ्ट की दुकानें आदि की जांच कराई जाएगी। यहां जो कर्मचारी होंगे उनकी रेंडम सैंपलिंग होगी। जिले के सभी अस्पतालों को इस संबंध में निर्देशित कर दिया गया है। शनिवार को बरनाहल में चिकित्साधिकारी प्रदीप शाक्य ने मिठाई की 35 दुकानों पर जाकर सैंपलिंग कराई। इस दौरान डा. अजय कुमार, डा. अभिषेक यादव भी साथ रहे। इन सभी की टेस्टिंग रिपोर्ट नैगेटिव आई है। आज रेडीमेड की दुकानों, दो नवंबर को पूजा स्थलों में टेस्टिंग कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।