Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRelationships of seven friends deteriorated in 5 months distance traveled while sitting together

5 माह में ही बिगड़ गए सात फेरों के रिश्ते, साथ बैठे तो मिटीं दूरियां

Mainpuri News - बारातियों की खुशामद न होने और कम दहेज को लेकर ताना दिया गया तो विवाहिता ने ससुराल छोड़ दी। विवाहिता के फैसले से नाराज पति ने परिवार परामर्श केंद्र को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 4 April 2021 11:51 PM
share Share
Follow Us on

बारातियों की खुशामद न होने और कम दहेज को लेकर ताना दिया गया तो विवाहिता ने ससुराल छोड़ दी। विवाहिता के फैसले से नाराज पति ने परिवार परामर्श केंद्र को शिकायती पत्र दे दिया और कार्रवाई की मांग की। रविवार को नव दंपति को साथ बैठाया गया तो टूटने की ओर बढ़ रही रिश्तो की डोर फिर से जोड़ दी गई। दोनों के बीच समझौता हुआ तो खुशी के माहौल में उन्हें विदा कर दिया गया।

रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर एक दर्जन से अधिक मामलों की सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान कुरावली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलूपुरा निवासी संध्या पुत्री शिवकुमार के मामले की सुनवाई भी हुई। इस मामले में कुरावली के मोहल्ला कौआटोला निवासी पवन राठौर पुत्र राय सिंह राठौर की ओर से परिवार परामर्श केंद्र से शिकायत की गई थी। पवन का कहना था कि उसकी शादी 25 नबंवर 2020 को हुई थी। 8 फरवरी को उसकी पत्नी बिना बताए मायके चली गई। अब वह ससुराल नहीं आ रही। इस शिकायत पर रविवार को सुनवाई की पहली तारीख थी। दोनों ही पक्षों को बुला लिया गया। पहले परिजनों ने वार्ता कराई गई फिर पति पत्नी को एक साथ बैठाया गया। पत्नी संध्या का कहना था कि ससुराल में उसे बारातियों की खुशामद ठीक से न होने तथा कम दहेज के ताने दिए जाते हैं। बात कोई बहुत बड़ी नहीं थी। पति और पत्नी के बीच विवाद की बर्फ पिघली तो समझौता होते देर न लगी। समझौता होने के बाद उन्हें एक साथ रहने के लिए घर भेज दिया गया। इस दौरान परिवार परामर्श केंद्र की सदस्य आराधना गुप्ता, महिला थाना प्रभारी एकता सिंह, मंजूषा चौहान, मुजम्मिल मिर्जा आदि मौजूद रहे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें