Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRation Card Scam Ineligible Individuals Exploit Ration Shop in Alipur Kheda

आलीपुरखेड़ा में सैकड़ों अपात्र कार्डधारक ले रहे राशन

Mainpuri News - आलीपुरखेड़ा। विकासखंड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में राशन की दुकान पर सैकड़ों अपात्र लोग पात्रों का राशन ले रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 05:52 PM
share Share
Follow Us on
आलीपुरखेड़ा में सैकड़ों अपात्र कार्डधारक ले रहे राशन

विकासखंड सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में राशन की दुकान पर सैकड़ों अपात्र लोग पात्रों का राशन ले रहे हैं। अपात्र होने के बाद भी उनके राशन कार्ड बना दिए गए। जो लोग पात्र हैं उनके राशन कार्ड नहीं बन रहे। कस्बे के लोगों ने डीएम से जांच कराकर अपात्रों के राशन कार्ड कटवाकर पात्रों के कार्ड बनाए जाने की मांग की है। आलीपुरखेड़ा में राशन की दुकान स्वयं सहायता समूह को आवंटित है। इस राशन की दुकान पर 924 कार्ड धारक हैं। जिनमें 812 पात्र गृहस्थी, 112 अंत्योदय कार्ड धारक हैं। लेकिन इसमें 250 से 300 ऐसे लोग हैं जो अपात्र हैं और विभागीय कर्मचारियों की साठगांठ से मुफ्त राशन डकार रहे हैं। भोगांव पूर्ति निरीक्षक के प्राइवेट कर्मचारियों द्वारा लेनदेन कर धनाढ्यों जैसे ट्रैक्टर, कार, आलीशान मकान, प्लाट, जमीन धारक, दुकानदार, लाइसेंसधारी, नौकरी कर रहे उनके व उनके पाल्यों के राशन कार्ड बनाए गए हैं। इस मामले की ग्रामीणों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। कस्बा निवासी शशि, शिवम, मयंक, राजेश कुमार, रिंकू, नंदकिशोर, दीपक, सपना कुमारी, पिंकू आदि का कहना है कि पूर्ति कार्यालय में प्राइवेट कर्मचारियों की मनमानी से अपात्रों को लाभ मिल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें