कालाबाजारी के मामले में राशन डीलर पर रिपोर्ट
Mainpuri News - कुसमरा के उप गल्ला मंडी में गरीबों के लिए वितरित किए जाने वाले राशन की कालाबाजारी पकड़ी गई। पुलिस ने कोटा डीलर पर छापेमारी की और कम स्टॉक पाया। 19 सितंबर को 14 बोरा चावल और 6 बोरा गेहूं बरामद किया...
कुसमरा के उप गल्ला मंडी में गरीबों को वितरित किए जाने वाला राशन कालाबाजारी के दौरान पकड़ा गया था। पुलिस व पूर्ति विभाग की टीम ने संबंधित कोटा डीलर के यहां छापेमारी की तो स्टॉक कम मिला था। शुक्रवार को संबंधित कोटा डीलर के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीती 19 सितंबर की रात कुसमरा चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह सिरोही ने कालाबाजारी के लिए ले जाया जा रहा सरकारी राशन उप गल्ला मंडी से पकड़ लिया। पुलिस को हाथ से सिले हुए बोलेरो पिकअप से 14 बोरा चावल, छह बोरा गेहूं बरामद हुआ। मामले की जानकारी एसडीएम गोपाल शर्मा को दी गई। एसडीएम के निर्देश पर पहुंचे पूर्ति निरीक्षक जोगेंद्र सिंह ने जानकारी जुटाई तो वाहन चालक ने बताया कि यह बहरामऊ के सरकारी कोटा डीलर उमेश चंद्र यादव के यहां से आया है। रात में ही पूर्ति निरीक्षक ने टीम के साथ राशन डीलर के यहां छापेमारी कर स्टॉक की जांच की थी और स्टॉक कम मिलने पर उन्होंने राशन की दुकान को सील कर दिया था। मामले की रिपोर्ट एसडीएम को भेज दी गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।