Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsRapidly spreading infection 24 more patients exposed

तेजी से फैल रहा संक्रमण, 24 और मरीज सामने आए

Mainpuri News - जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। रविवार को जिले में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी को आइसोलेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 April 2021 11:32 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से फैल रहा है। रविवार को जिले में 24 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी को आइसोलेट कराकर उनके संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग की है। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3974 पहुंच गई है। अब तक 3799 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और 77 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में जनपद में कुल 98 सक्रिय केस हैं।

रविवार को जनपद में कुल 24 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। जिनमें शहर के रामलीला मैदान निवासी 24 वर्षीय युवक, हिन्दपुरम कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय युवक, अवध नगर निवासी 25 वर्षीय महिला, खरगजीत नगर निवासी 65 वर्षीय वृद्धा, मोहल्ला छपट्टी निवासी 40 वर्षीय युवक, गवर्नमेंट लाइव्रेरी में एक युवक, एक अधेड़ महिला व एक किशोर, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का 36 वर्षीय कर्मचारी, शहर निवासी एक 38 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित काया गया है। भोगांव के नगला पाल निवासी 25 वर्षीय युवक, कुसमरा निवासी 25 वर्षीय युवक, कल्होर पछां निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, कस्बा कुरावली निवासी 49 वर्षीय महिला, बरनाहल क्षेत्र में 6 लोग, करहल क्षेत्र में एक और एक बेवर क्षेत्र में महिला तथा नगला मति में एक 24 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी को आइसोलेट कराकर उनके संपर्क में आने वाले लोगों के कोविड सेंपल लिए हैं। वहीं सीएमओ डा. एके पांडेय ने लोगों से संक्रमण से बचाव करने की अपील की है।

इंसेट

तीन दुकानदारों को दो दिन दुकान बंद रखने के निर्देश

मैनपुरी। रविवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने क्रिश्चियन तिराहा से रोडवेज बस स्टैंड तक पैदल भ्रमण कर कोरोना नियमों का पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बिना मास्क सड़कों पर निकल रहे लोगों के चालान किए जाएं और जुर्माना वसूला जाए। लोग संक्रमण से बचने के लिए मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करें। व्यापारी भी जिम्मेदारी समझें और मजबूत बैरीकेडिंग करें। ग्राहक सरफेस, काउंटर को न छू सकें। उन्होंने बस स्टैंड पर तीन दुकानदारों को नियमों का पालन न करने पर दो दिन तक दुकान बंद रखने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें