भोगांव, बेवर, नवीगंज, कुसमरा में छापेमारी, हड़कंप
Mainpuri News - होली के त्योहार से पहले मिलावटी वस्तुओं की बिक्री रोकने के लिए खाद्य विभाग कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को खाद्य टीम ने कस्बा भोगांव, बेवर, नवीगंज,...
होली के त्योहार से पहले मिलावटी वस्तुओं की बिक्री रोकने के लिए खाद्य विभाग कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को खाद्य टीम ने कस्बा भोगांव, बेवर, नवीगंज, किशनी, कुसमरा आदि कस्बों में छापेमारी की। इस छापेमारी में टीम ने चार सैंपल लिए। 56800 रुपये का सामान सीज किया गया। वहीं 2100 रुपये कीमत की नमकीन नष्ट करा दी। टीम की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
अभिहित अधिकारी डा. टीआर रावत के निर्देशन में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामसुंदर पटेल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार, डीके वर्मा के साथ छापेमारी की। कस्बा बेवर में टीम ने प्रदीप कुमार की दुकान से चीनी और बेसन का नमूना लिया। यहां 16 बोरी बेसन और 12 बोरी चीनी सीज की गई। सत्यभान एंड संस के यहां टीम ने बेसन और सरसों के तेल का नमूना लिया। टीम ने एक्सपायर 20 किलो नमकीन नष्ट कराई। छापेमारी के दौरान टीम द्वारा दुकानदारों और उपभोक्ताओं को जागरूक किया गया। कहा गया कि अत्यधिक रंगीन मिठाई, स्वेप्स, नमकीन आदि का प्रयोग न करें। कहीं मिलावट की सूचना मिले तो जानकारी दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।