रिश्ते की साली को दीप्ति बनाकर पुष्पेंद्र ने दिलाई थी नौकरी!
Mainpuri News - कस्बा करहल के कस्तूरबा स्कूल में इस्तीफा देकर गायब हुई दीप्ति की तलाश सोमवार को भी पूरी नहीं हो सकी। करहल की दीप्ति को फर्जी बताने वाली बेवर की दीप्ति के फर्जी होने का भी खुलासा हो चुका है। अब सवाल...
कस्बा करहल के कस्तूरबा स्कूल में इस्तीफा देकर गायब हुई दीप्ति की तलाश सोमवार को भी पूरी नहीं हो सकी। करहल की दीप्ति को फर्जी बताने वाली बेवर की दीप्ति के फर्जी होने का भी खुलासा हो चुका है। अब सवाल यह है कि इन दोनों में से असली दीप्ति कौन है? सूत्रों का यह भी दावा है कि दोनों ही दीप्ति फर्जी अभिलेखों पर नौकरी पाने में कामयाब हुई थी। बेवर के जमौरा में अनुदेशक बनीं दीप्ति सिर्फ कक्षा आठ पास है और करहल में कस्तूरबा में शिक्षिका बनी दीप्ति के अभिलेख तो पूरी तरह फर्जी हैं। इस बात का खुलासा भी सूत्रों ने किया है। हालांकि बीएसए की जांच टीम पूरी पड़ताल कर रही है।
करहल के कस्तूरबा में इस्तीफा देकर गायब होने वाली दीप्ति का असली नाम दीप्ति नहीं है यह दावा सूत्रों ने किया है। इस दीप्ति का नाम सुनीता है और यह औंछा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है। हालांकि इस दीप्ति की ससुराल बेवर के बाजपुर में बताई गई है। करहल वाली दीप्ति उर्फ सुनीता शिक्षा माफिया मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र के रिश्ते की साली बताई गई है। वहीं बेवर के जमौरा की जो दीप्ति अपने आपको असली बता रही थी वह दीप्ति भैंसरोली की निवासी बताई गई है। हालांकि इसका पता लगाया जा रहा है। पांच जून को इस्तीफा देने के बाद से ही यह गायब है। बेवर की दीप्ति ने करहल वाली दीप्ति की पूर्व में शिकायत की थी। उधर भैंसरोली निवासी दीप्ति को एसटीएफ द्वारा उठाए जाने की चर्चाएं भी सोमवार को होती रही लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
आज कोई दीप्ति नहीं आएगी ! एफआईआर ही विकल्प
बेवर की दीप्ति जमौरा के जूनियर हाईस्कूल में अनुदेशिका के पद पर तैनात है। इस दीप्ति ने नियुक्ति के दौरान अपने आवेदन पत्र पर अपने घर का पता नगला जखा हसनपुर भोगांव लिखा था लेकिन बीएसए की टीम ने शनिवार को गांव जाकर जांच की तो इस नाम की कोई महिला नगला जखा में नहीं पाई गई। जमौरा की दीप्ति को नोटिस जारी हो चुका है लेकिन फिर वह सामने नहीं आई है। आज 16 जून को व्यक्तिगत नोटिस व पेश होने की तारीख तय है। बीएसए विजय प्रताप सिंह की ओर से गठित तीन सदस्यीय कमेटी ने दोनों दीप्ति के नाम से अभिलेखों सहित बीएसए कार्यालय में आने के निर्देश दे रखे हैं। लेकिन अब जब दोनों ही दीप्ति गायब हैं ऐसे में सूत्र कह रहे हैं कि आज कोई भी दीप्ति नहीं आएगी क्योंकि दोनों ही फर्जी हैं। यदि ऐसा हुआ तो दोनों के खिलाफ एफआईआर कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।