धनगर समाज ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
Mainpuri News - मैनपुरी। लोकमाता अहिल्याबाई होलकर किसान सेवा संगठन के पदाधिकारी व पाल, बघेल, धनगर समाज ने सोमवार को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के खिलाफ सोमवार को अह
लोकमाता अहिल्याबाई होलकर किसान सेवा संगठन के पदाधिकारी व पाल, बघेल, धनगर समाज ने सोमवार को समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के खिलाफ सोमवार को अहिल्याबाई चौक पर प्रदर्शन किया और उनसे कैंडल जलाकर माफी मांगने को कहा। 24 जनवरी 2019 को प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह ने शासनादेश जारी किया है। बताया कि हीनभावना के कारण धनगर समाज अपने नाम के पीछे बघेल लिखते हैं। जो अनुसूचित जाति के 27 वें नंबर पर अंकित है। जसराना विधायक सचिन यादव ने विधानसभा में सवाल किया कि इनके धनगर प्रमाणपत्र क्यों नहीं बनाए जा रहें हैं। जिस पर मंत्री असीम अरुण ने कहा कि धनगर समाज ओबीसी में आता है। जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर संगठन संरक्षक लखमीचंद्र बघेल, शत्रुघ्नन पाल, बबलू पाल, शीतल प्रसाद पाल, ब्लॉक अध्यक्ष पंकज पाल, सोनू पाल, राघव पाल, योगेश पाल, विपिन पाल, अर्पित पाल, जयवीर पाल, सुनील स्टांप, सुधीर पाल, अवनीश पाल, अन्नू, नितिन पाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।