Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीProgress of lifting is poor action will be taken if wheat gets spoiled

उठान की प्रगति खराब, गेहूं खराब हुआ तो होगी कार्रवाई

मंगलवार को एडीएम बी. राम ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 12 May 2021 03:43 AM
share Share

मंगलवार को एडीएम बी. राम ने कृषि उत्पादन मंडी समिति में स्थापित गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसी भी किसान को समर्थन मूल्य पर अपना गेहूं बेचने में कोई असुविधा न हो। किसानों से क्रय किए गेहूं का भुगतान तत्काल आरटीजीएस के माध्यम से किसानों के खाते में भेजा जाए। केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में बोरे, इलैक्ट्रॉनिक कांटे, लेबर आदि उपलब्ध रहे। पीने के पानी की उपलब्धता भी सुनिश्चित कराई जाए।

एडीएम ने खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि केंद्र पर आने वाले किसानों के गेहूं की तत्काल तौल कराई जाए। गेहूं खरीद के सापेक्ष उठान की प्रगति काफी खराब है। केंद्र प्रभारी, ठेकेदार उठान पर भी ध्यान दें। यदि कहीं उठान में विलंब के कारण गेहूं खराब हुआ तो संबंधित ठेकेदार, केंद्र प्रभारी की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मंडी परिसर में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहें। यहां कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए, सभी लोग मास्क से अच्छी तरह नाक, मुंह को ढ़ककर रखें। निरीक्षण के दौरान खाद्य विपणन अधिकारी उदित नारायण आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें