ट्रक से टकराई स्लीपर बस, एक दर्जन यात्री घायल
Mainpuri News - महोबा से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस रात डेढ़ बजे ट्रक से टकरा गई। हादसे में 12 यात्री घायल हो गए। चालक की नींद लगने के कारण बस दुर्घटना का शिकार हुई। पुलिस और ग्रामीणों ने घायलों को बस से बाहर...
महोबा से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। तेज धमाका हुआ तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में 80 से 85 यात्री सवार थे। इनमें से 12 यात्री घायल हो गए। चीख पुकार मची तो ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद बस के चालक परिचालक फरार हो गए। बस चालक को झपकी आना हादसे का कारण बताया जा रहा है। घटना गुरुवार की रात डेढ़ बजे की है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठेपुर पुलिस चौकी और जसवंतनगर के जॉनई के बीच में स्लीपर बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुन पहुंचे राहगीरों और पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। एनएचआई एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया गया। विशाखा ट्रैवल्स की अर्पिता लिखी हुई UP75 CT 2805 स्लीपर बस महोबा से 80 से 85 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में ज्यादातर यात्री नींद में थे। बताया गया कि बस के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लग गई। जिसके चलते बस आगे चल रहे ट्रक RJ02 GB 5451 में पीछे से टकरा गई।
डॉक्टर ने रात में ही मरीजों का किया उपचार
सीएचसी पर डा. वीरेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ सभी घायलों को भर्ती करके इलाज किया। गंभीर स्थित होने पर हमीरपुर जिले के राठ की रहने वाली 60 वर्षीय रज्जन कुमारी पत्नी घनश्याम को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया गया
हादसे में ये यात्री हुए घायल
40 वर्षीय नरेंद्र पुत्र परमात्मा ग्राम - मजगीव थाना अजगाव जिला हमीरपुर
38 वर्षीय ललिता पत्नी नरेंद्र
35 वर्षीय सावित्री पत्नी राजू ग्राम परासन जालौन
60 वर्षीय रामकिशोर पुत्र मुल्ला गांव कैंथीं -थाना राठ जिला हमीरपुर
35 वर्षीय प्यारेलाल पुत्र रामकिशोर कैथी राठ हमीरपुर
60 वर्षीय रज्जन कुमारी पत्नी धनश्याम राठ थाना-राठ
38 वर्षीय जानकी पत्नी जयपाल राठ
12 वर्षीय गोविंद पुत्र जयपाल राठ हमीरपुर
निरंदर पुत्र श्रीराम
लक्ष्मण पुत्र हरेंद्र
सुंदर सिंह पुत्र रामसेवक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।