Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPrivate Sleeper Bus Collides with Truck 12 Injured in Mahoba-Delhi Accident

ट्रक से टकराई स्लीपर बस, एक दर्जन यात्री घायल, अस्पताल भेजे गए

Mainpuri News - मैनपुरी। महोबा से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। तेज धमाका हुआ तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 05:22 PM
share Share
Follow Us on

महोबा से दिल्ली जा रही प्राइवेट स्लीपर बस पीछे से ट्रक में जा घुसी। तेज धमाका हुआ तो यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बस में 80 से 85 यात्री सवार थे। इनमें से 12 यात्री घायल हो गए। चीख पुकार मची तो आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद बस का चालक परिचालक फरार हो गया। बस चालक को झपकी आने से यह हादसा हुआ है यह बात सामने आई है। घटना गुरुवार की रात डेढ़ बजे की है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर मीठेपुर पुलिस चौकी और जसवंतनगर के जॉनई के बीच में स्लीपर बस ट्रक में पीछे से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। चीख-पुकार की आवाज सुन पहुंचे राहगीरों और पुलिस ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला। एनएचआई एंबुलेंस की मदद से घायलों को सीएचसी भिजवाया गया। विशाखा ट्रैवल्स की अर्पिता लिखी हुई (यूपी 75 सीटी 2805) स्लीपर बस महोबा से 80 से 85 यात्रियों को लेकर दिल्ली जा रही थी। बस में ज्यादातर यात्री नींद में थे। बताया गया कि बस के ड्राइवर को अचानक नींद की झपकी लग गई। जिसके चलते बस आगे चल रहे ट्रक संख्या (आरजे 02 जीबी 5451) में पीछे से टकरा गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें