डॉक्टर के पुत्र ने लगा दिया इंजेक्शन, मरीज की मौत
Mainpuri News - घिरोर। कस्बा घिरोर स्थित प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सक के पुत्र ने बीमार मरीज को इंजेक्शन लगाया तो उसकी हालत बिगड़ गई।

कस्बा घिरोर स्थित प्राइवेट अस्पताल में चिकित्सक के पुत्र ने बीमार मरीज को इंजेक्शन लगाया तो उसकी हालत बिगड़ गई। हालत बिगड़ते ही मरीज को रेफर कर दिया गया। परिवार के लोगों ने विरोध किया तो डॉक्टर और उसके पुत्र ने उन्हें धमकाया। पीड़ित परिवार मरीज को जिला अस्पताल लाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की तहरीर दी गई है। सीएमओ ने भी मामले की जांच शुरू करा दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम नगला मान निवासी सुनील पुत्र रामप्रकाश निवासी नगला मान ने तहरीर देकर शिकायत की कि 25 अप्रैल की रात 12 बजे उसके भाई उजवीर की तबियत खराब हो गई। उसे रात में ही घिरोर के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डा. शिशुपाल के कहने पर उसके 15 वर्षीय पुत्र गुलशन ने उसके भाई के गलत इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही उनकी हालत और खराब हो गई। इसके बाद उजवीर को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसकी शिकायत करने पर शिशुपाल और उसके पुत्र गुलशन ने पूरे परिवार को धमकाया और अस्पताल से जबरन भगा दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।