Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPower Workers Protest Against Smart Meters Installation

स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजली कर्मी

Mainpuri News - मैनपुरी। जो काम पब्लिक करती है वही काम अब बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के लोग करने लगे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 26 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
स्मार्ट मीटर के विरोध में सड़कों पर उतरे बिजली कर्मी

जो काम पब्लिक करती है वही काम अब बिजली विभाग के अधिकारी, कर्मचारी और उनके परिवार के लोग करने लगे हैं। शनिवार को शहर के पावर हाउस परिसर में एक अजीब नजारा देखने को मिला। बिजली कर्मचारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची टीम को बिजली कर्मियों और उनके परिजनों ने दौड़ा दिया। लाठी-डंडे लेकर धमकाया गया, कहा कि किसी भी कीमत पर बिजली कर्मचारी अपने घरों पर स्मार्ट मीटर नहीं लगाएंगे। स्मार्ट मीटर के विरोध में जमकर नारेबाजी हुई। मीटर लगाने पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है। शनिवार को दोपहर 10 बजे के बाद स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम पावर हाउस कालोनी में पहुंची। स्मार्ट मीटर लगाने की कार्रवाई शुरू हुई तो बिजली कर्मियों और उनके परिवार की महिलाओं ने मोर्चा खोल दिया। महिलाएं और पुरुष डंडे लेकर निकल आए और मीटर लगाने वाली टीम को दौड़ा दिया। बड़ी संख्या में कर्मचारी और उनके परिवार की महिलाएं जमा हो गईं। सभी ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार निजीकरण के नाम पर उनका उत्पीड़न कर रही है। उनके खातों से पहले ही बिजली बिल की धनराशि कट जाती है लेकिन फिर भी उनके यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। बिजली कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने पहले ही बिजली कर्मचारियों के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करने का फैसला कर लिया है। कर्मचारियों का कहना है कि बिजली रिफॉर्म एक्ट 1999 और ट्रांसफर स्कीम 2000 का खुला उल्लंघन किया जा रहा है। बिजली विभाग जबरदस्ती करेगा तो इसका एकजुट होकर विरोध किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें