चौराईपुर के 84 गांव को तीन दिन नहीं मिलेगी बिजली
Mainpuri News - किशनी। किशनी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सुगांव चौराईपुर स्थित बिजली घर से जुड़े 84 गांव की बिजली अगले तीन दिन बंद रहेगी।
किशनी विकासखंड क्षेत्र के ग्राम सुगांव चौराईपुर स्थित बिजली घर से जुड़े 84 गांव की बिजली अगले तीन दिन बंद रहेगी। बिजली लाइन पर काम होगा, इसके लिए 23 अक्तूबर से 25 अक्तूबर तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक हर रोज बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस संबंध में बिजली विभाग की ओर से पत्र जारी किया गया है। एसडीओ किशनी को पत्र भेजकर जानकारी दी गई है कि टॉवर 765 केवी से 11 केवी लाइन सुगांव फीडर पर जाती है। इस लाइन पर मेंटिनेंस का काम होना है इसलिए तीन दिन लगातार शट डाउन रहेगा। लोगों से अपील की गई है कि वे असुविधा से बचने के लिए शट डाउन के समय से पहले बिजली संबंधी सारे काम निपटा लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।