पावर ग्रिड के अफसरों और किसानों में नहीं बनी बात
Mainpuri News - घिरोर। थाना क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर नाहिली के निकट मंजूर किए गए पावर ग्रिड के निर्माण में मुआवजे की रार बढ़ती जा रही है।
थाना क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर नाहिली के निकट मंजूर किए गए पावर ग्रिड के निर्माण में मुआवजे की रार बढ़ती जा रही है। किसानों ने वर्तमान सर्किल रेट के आधार पर जमीनें देने से साफ इनकार कर दिया है। शनिवार को ऊर्जा मंत्रालय से आयी टीम ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण नए सर्किल रेटों के अनुसार ही जमीन देने की बात कहने लगे। ऊर्जा मंत्रालय से जुड़ी टीम ने राजस्व विभाग से मामले का निस्तारण कराने के लिए पत्र लिखा है। यूपी सरकार की पहल पर पावर ग्रिड ने मैनपुरी में बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 765 केवी के नए बिजलीघर के निर्माण को मंजूरी दी है। इस बिजलीघर को राजस्थान में बनाई गई ग्रिड से जोड़ा जाएगा। मैनपुरी में पावर ग्रिड का बिजलीघर बनेगा तो पूरे प्रदेश को अतिरिक्त बिजली मिल सकेगी। मैनपुरी में घिरोर के ग्राम मोहब्बतपुर नाहिली के निकट 750 बीघा जमीन की जरूरत इस बिजलीघर के निर्माण के लिए पड़ रही है। पिछले दिनों एसडीएम और किसानों के बीच पंचायत हुई तो किसानों ने जमीन देने के लिए हामी भर ली। लेकिन जब सर्किल रेट का पेच फंसा तो किसानों ने वर्तमान सर्किल रेट पर जमीन देने से इनकार कर दिया है। इस इलाके की सर्किल रेट की दरें वर्ष 2013 से नहीं बढ़ाई गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।