Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPower Grid Construction Controversy Farmers Reject Compensation Rates in Manpur

पावर ग्रिड के अफसरों और किसानों में नहीं बनी बात

Mainpuri News - घिरोर। थाना क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर नाहिली के निकट मंजूर किए गए पावर ग्रिड के निर्माण में मुआवजे की रार बढ़ती जा रही है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 18 Jan 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on

थाना क्षेत्र के ग्राम मोहब्बतपुर नाहिली के निकट मंजूर किए गए पावर ग्रिड के निर्माण में मुआवजे की रार बढ़ती जा रही है। किसानों ने वर्तमान सर्किल रेट के आधार पर जमीनें देने से साफ इनकार कर दिया है। शनिवार को ऊर्जा मंत्रालय से आयी टीम ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की। लेकिन ग्रामीण नए सर्किल रेटों के अनुसार ही जमीन देने की बात कहने लगे। ऊर्जा मंत्रालय से जुड़ी टीम ने राजस्व विभाग से मामले का निस्तारण कराने के लिए पत्र लिखा है। यूपी सरकार की पहल पर पावर ग्रिड ने मैनपुरी में बिजली की बेहतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 765 केवी के नए बिजलीघर के निर्माण को मंजूरी दी है। इस बिजलीघर को राजस्थान में बनाई गई ग्रिड से जोड़ा जाएगा। मैनपुरी में पावर ग्रिड का बिजलीघर बनेगा तो पूरे प्रदेश को अतिरिक्त बिजली मिल सकेगी। मैनपुरी में घिरोर के ग्राम मोहब्बतपुर नाहिली के निकट 750 बीघा जमीन की जरूरत इस बिजलीघर के निर्माण के लिए पड़ रही है। पिछले दिनों एसडीएम और किसानों के बीच पंचायत हुई तो किसानों ने जमीन देने के लिए हामी भर ली। लेकिन जब सर्किल रेट का पेच फंसा तो किसानों ने वर्तमान सर्किल रेट पर जमीन देने से इनकार कर दिया है। इस इलाके की सर्किल रेट की दरें वर्ष 2013 से नहीं बढ़ाई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें