Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPoor patients will be isolated in Bhogaon 39 s L-1 ward

भोगांव के एल-1 वार्ड में आइसोलेट होंगे गरीब मरीज

Mainpuri News - जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड का क्या हाल है। मंगलवार को यह जानने के लिए आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री अचानक अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 12 May 2021 03:43 AM
share Share
Follow Us on

जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड का क्या हाल है। मंगलवार को यह जानने के लिए आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री अचानक अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने प्रशासनिक अमले के साथ कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। मरीजों से बात की और हरसंभव उपचार और मदद का भरोसा दिलाया। आज से भोगांव स्थित सीएचसी पर एक एल-1 वार्ड शुरू करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। इस वार्ड में वे मरीज भर्ती होंगे जिनके पास आइसोलेशन की सुविधा नहीं है। पॉजिटिव होने के बाद ये मरीज भोगांव के एल-1 में भर्ती कराए जाएंगे।

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कोविड वार्ड की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद मौके पर ही डीएम महेंद्र बहादुर सिंह को निर्देश दिए कि इस वार्ड में जो भी मरीज आ रहे हैं उन्हें ऑक्सीजन, बेड, खाने-पीने की व्यवस्था, दवाइयों का इंतजाम आसानी से किया जाए। किसी भी मरीज को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुराने सीएमएस की शिकायतें थी, शासन ने जिला अस्पताल के लिए नया सीएमएस भेज दिया है। डीएम और सीएमओ के निर्देशन में अधिकारी, कर्मचारी अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया।

सभी वेंटिलेटर चालू, अब कोई कमी नहीं

मैनपुरी। आबकारी मंत्री ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार हाई अलर्ट पर है। सारी व्यवस्थाएं तेजी से जुटाई जा रही हैं। जनपद के पॉजिटिव हो रहे कुछ मरीज ऐसे हैं जिन्हें अपने घर में आइसोलेट होने की समस्या है ऐसे सभी मरीज आज से भोगांव में बनाए गए एल-1 वार्ड में भर्ती किए जाएंगे, वहां सारी व्यवस्थाएं जिला प्रशासन करेगा। आबकारी मंत्री ने जिला अस्पताल में सभी 14 वेंटिलेटर चालू होने की जानकारी दी और कहा कि स्टाफ की थोड़ी कमी है उसे भी जल्द पूरा कराया जाएगा। इस दौरान ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें