मैनपुरी में पॉलिटेक्निक छात्र ने फांसी लगाई, हड़कंप
इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड द्वितीय वर्ष का छात्र था जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम,...
बुधवार को कस्बा के मोहल्ला भीमनगर स्थित किराए के मकान में रह रहे पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में लटका मिला। तब घटना की जानकारी हुई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ का निवासी था। छात्र द्वारा आत्महत्या करने का कारण नहीं पता चल सका है।
फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कस्बा नवदिया निवासी 23 वर्षीय सनी पुत्र प्रदीप कुमार किशनी पॉलिटेक्निक कॉलेज से इलेक्ट्रॉनिक ट्रेड द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था। कोरोना के चलते छाछा स्थित पॉलीटेक्निक में ही किशनी के छात्रों की पढ़ाई चल रही है। उसने कस्बा के मोहल्ला भीमनगर में किराए पर कमरा ले रखा था। 4 दिन पहले शनी अपने दोस्त के घर दिबियापुर गया था। वहां से वापस आने के बाद वह गुमसुम रह रहा था। बुधवार की शाम उसका शव मकान के कमरे में लटका मिला। मकान मालिक दिलीप ने बताया कि वह एक साल से उसके मकान में किराए पर रह रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी पहुंप सिंह को लेकर सीओ अमर बहादुर सिंह मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी बुला लिया गया। घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा थी। जानकारी पाकर फतेहगढ़ से परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य नाथूराम भी मौके पर आ गए। उन्होंने बताया कि 5 मार्च से मृतक की परीक्षाएं होने वाली थीं। सीओ अमर बहादुर सिंह ने बताया मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उसने फांसी क्यों लगाई इस संबंध में जांच चल रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का खुलासा होगा। परिजनों की ओर से कोई भी नहीं दी गई है। तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।