बाइकों के चालान काटकर वसूला समन शुल्क
Mainpuri News - बरनाहल में एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 50 बाइक सवारों की जांच की गई, जिनमें से 5 बाइकों के चालान काटकर 19 हजार रुपये का...
बरनाहल। एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने कस्बा के सब्जी मंडी चौराहा व एमाहसननगर चौराहा पर वाहनों को चेक किया। अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति देखी गई। पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान संदिग्धों से पूछताछ की जिसके बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। वहीं टीम ने बिना हेलमेट व 3 सवारी लेकर चलने वाले 50 बाइक सवारों को चेक किया। इस दौरान 5 बाइकों के चालान काटकर 19 हजार रुपये का समनशुल्क वसूला गया। इस मौके पर कप्तान सिंह विश्ववेद्र सिंह, कांस्टेबल रामवीर सिंह, कृष्ण कुमार व अजय कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।