Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Uncovers Sajid Murder Case Wife and Lover Arrested in Bichhwan

प्रेम संबंधों में बाधक पति की पत्नी ने ही प्रेमी से कराई थी हत्या

Mainpuri News - मैनपुरी। कस्बा बिछवां में 17 फरवरी को साजिद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। साजिद की पत्नी ने हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी से उसकी हत्या करा दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 19 Feb 2025 06:17 PM
share Share
Follow Us on
प्रेम संबंधों में बाधक पति की पत्नी ने ही प्रेमी से कराई थी हत्या

कस्बा बिछवां में 17 फरवरी को साजिद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। साजिद की पत्नी ने हत्या की साजिश रची और अपने प्रेमी से उसकी हत्या करा दी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड में ग्राम प्रधान और उसके पुत्रों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बुधवार को इस हत्याकांड का खुलासा किया। एसपी ने बताया कि कस्बा बिछवां निवासी साजिद पुत्र आशिक की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में मृतक के पिता आशिक ने भोगांव के परतापुर निवासी ग्राम प्रधान भोला यादव और उसके पुत्रों पर पुरानी रंजिश को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। एसपी सिटी राहुल मिठास, सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में तीन टीमें इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए लगाई गई। एफआईआर में प्रधान भोला और उसके पुत्र नामजद थे। लेकिन पुलिस को इस नामजदगी को लेकर संदेह था। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि साजिद की पत्नी आमना और उसके पड़ोसी सुमित पुत्र रघुनंदन के बीच प्रेम संबंध चल रहे हैं। यह तथ्य सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों के मोबाइल की कॉल डिटेल्स खंगाली। डिटेल में दोनों के बीच बातचीत की पुष्टि होने के बाद पुलिस में इन्हें पकड़ लिया और पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें