आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पकड़े गए कैंटर से 72 किलो गांजा बरामद
Mainpuri News - मैनपुरी। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से करहल कट होकर मथुरा जा रहे एक कैंटर वाहन को पकड़ लिया।
पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से करहल कट होकर मथुरा जा रहे एक कैंटर वाहन को पकड़ लिया। वाहन में गोभी लदी हुई थी। तलाशी ली गई तो उसमें 36 पैकेट गांजा बरामद किया गया। कुल 72 किलो गांजा इन पैकेट में भरा हुआ था। मादक पदार्थ तस्करी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए दो तस्करों को जेल भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनिल कुमार ने बुधवार को पुलिस लाइन के सभागार में इस सफलता की जानकारी दी। एएसपी ने बताया कि करहल थाना प्रभारी ललित कुमार भाटी, एसआई जगदीश प्रसाद सिरसागंज तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लखनऊ की तरफ से आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक कैंटर आ रहा है जो करहल कट से सिरसागंज होते हुए मथुरा जाएगा। इस कैंटर में गांजा लदा हुआ है। पुलिस ने सिरसागंज तिराहे के निकट इस कैंटर को रोका। तलाशी ली गई तो इसमें गांजा बरामद हो गया। पुलिस ने कैंटर चालक नरेंद्र पुत्र मानसिंह निवासी भीलनगर सकरौली जनपद एटा तथा परिचालक पियूष पुत्र जगदीश निवासी कासोनी बागवाला जनपद एटा को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।