Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Seize 40 Kg of Cannabis Worth Over 9 Lakhs in Ghiror Two Arrested

दो तस्करों से 9 लाख रुपये का 40 किलो गांजा बरामद

Mainpuri News - मैनपुरी। करहल पुलिस द्वारा 50 किलो गांजा पकड़े जाने के बाद रविवार को घिरोर पुलिस ने भी 9 लाख से अधिक का 40 किलो गांजा बरामद कर लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 8 Dec 2024 06:53 PM
share Share
Follow Us on

करहल पुलिस द्वारा 50 किलो गांजा पकड़े जाने के बाद रविवार को घिरोर पुलिस ने भी 9 लाख से अधिक का 40 किलो गांजा बरामद कर लिया। पुलिस ने दो बाइक सवारों को भी पकड़ा है जो बरामद गांजा बाइक पर लादकर ले जा रहे थे। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है और उन्हें जेल भेजा गया है। गांजा तस्करों ने मैनपुरी को तस्करी का बड़ा अड्डा बना लिया है। यही वजह है कि आए दिन दूसरे राज्यों के तस्कर तस्करी के दौरान पकड़े जा रहे हैं। एसपी विनोद कुमार ने रविवार को तस्करी कर ले जाए जा रहे 40 किलो गांजा की बरामदगी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घिरोर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने दो बाइक सवारों को पकड़ा। उनकी बाइक से 9 लाख से अधिक का 40 किलो गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम विजेंद्र गुर्जर पुत्र कजौड़ी निवासी मोराका जनपद भरतपुर राजस्थान, विजय पुत्र मोतीराम निवासी रनोता भरतपुर राजस्थान बताए। इनके कब्जे से राजस्थान के नंबर की एक बाइक भी बरामद की गई। थाना प्रभारी घिरोर छत्रपाल सिंह ने एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित की टीम के साथ इन तस्करों को पकड़ा। एक दिन पहले भी करहल पुलिस ने सैफई बाईपास मार्ग से एक कैंटर वाहन में लदे 50 किलो गांजा को बरामद किया था। पुलिस लाइन में खुलासे के दौरान एएसपी राहुल मिठास भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें