आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से पकड़ी गई अंग्रेजी शराब
Mainpuri News - मैनपुरी। छोटी सड़कों पर पुलिस की निगरानी बढ़ी तो शराब तस्करों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को तस्करी का जरिया बना लिया।
छोटी सड़कों पर पुलिस की निगरानी बढ़ी तो शराब तस्करों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को तस्करी का जरिया बना लिया। रविवार की रात अंग्रेजी शराब ले जा रहा एक कंटेनर वाहन पुलिस को देखकर भागने लगा और माइलस्टोन 193 के निकट पलट गया। तस्कर तो भाग निकले लेकिन पुलिस ने कंटेनर में भरी 165 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। अज्ञात के खिलाफ तस्करी का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि करहल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आगरा से लखनऊ अवैध अंग्रेजी शराब तस्करी करके ले जायी जा रही है। सूचना पर करहल थाना प्रभारी ललित सिंह भाटी ने अपनी टीम के साथ शराब तस्करी से जुड़े कंटेनर वाहन का पीछा किया तो वह भागने लगा और आगे जाकर पलट गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया और उसमे भरी 165 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद कर ली। कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। पुलिस कंटेनर नंबर के आधार पर शराब तस्करों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।