Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice File Report Against Harasser in Ghiror Young Woman Threatened on Instagram

युवती को परेशान करने वाला युवक गिरफ्तार, रिपोर्ट

Mainpuri News - गिरोर कस्बे में एक युवक द्वारा युवती को परेशान करने के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी ने युवती को आते-जाते परेशान किया और इंस्टाग्राम पर अश्लील टिप्पणियाँ की। शोर मचाने पर आरोपी घर से भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 11 Oct 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on

घिरोर कस्बा में युवती को परेशान करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शोहदा युवती को आते-जाते परेशान करता था। इंस्टाग्राम पर अश्लील टिप्पणी भी करता था। आरोपी की हरकतों से पीड़िता व परिजन दहशत में हैं। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि पड़ोसी युवक उसकी बहन को आए दिन परेशान करता है। आते-जाते बहन पर अश्लील फब्तियां कसता है। शिकायत के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इंस्टाग्राम पर भी आरोपी ने बहन को लेकर अश्लील बातें लिखी हैं। बुधवार दोपहर आरोपी घर में घुस आया। शोर मचाने पर वह भाग गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर युवक को गिरपत्तार कर लिया और शाम को छोड़ दिया जो चर्चा का विषय बन गया। जिसके बाद पुलिस ने दोबारा युवक को थाने बुलवाकर बिठा लिया है। थाना प्रभारी छत्रपाल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें