Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice File Case Against Six for Illegal Land Occupation Despite Measurement

जमीन पर नहीं छोड़ रहे थे कब्जा, छह पर एफआईआर

Mainpuri News - किशनी। जमीन की पैमाइश होने के बाद भी कब्जा न छोड़ने वाले छह आरोपियों के खिलाफ कुर्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 14 Jan 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on

जमीन की पैमाइश होने के बाद भी कब्जा न छोड़ने वाले छह आरोपियों के खिलाफ कुर्रा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। राजस्व टीम द्वारा जमीन की पैमाइश की जा चुकी है। लेकिन आरोपी फिर भी कब्जा नहीं छोड़ रहे। डीएम के निर्देश पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है। पीड़ितों ने शिकायत की तो इन आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम नगला दूंदे निवासी भूरे सिंह पुत्र शिवशरन निवासी नगला दूदे, कप्तान सिंह तथा नगला दौले निवासी राजवीर, रामनरेश पुत्रगण रामस्वरूप ने कुर्रा पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि दबंगों ने जमीन की पैमाइश होने के बाद भी कब्जा कर रखा है। 6 जनवरी को राजस्व टीम ने पैमाइश की तो शिवराम, रामौतार पुत्र अनार सिंह, रमेश, अनिल पुत्रगण उजागर सिंह, अरविंद पुत्र प्रकाश सिंह, भूरे पुत्र मलिखान सिंह निवासीगण नगला दौले का अवैध कब्जा पाया गया। राजस्व टीम ने नापजोख के बाद कब्जा खाली कराने के लिए कहा तो इन लोगों ने कब्जा नहीं छोड़ा। जब उसने कहा तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस तहरीर पर उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने और कब्जा न छोड़ने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें