युवती से छेड़खानी का आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार
Mainpuri News - कुर्रा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में हुई युवती की मौत का मामला उलझ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका इसलिए कारण जानने के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है। विसरा जांच के लिए...
कुर्रा थाना क्षेत्र के एक ग्राम में हुई युवती की मौत का मामला उलझ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका इसलिए कारण जानने के लिए विसरा सुरक्षित किया गया है। विसरा जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा। उधर पुलिस ने दबिश देकर युवती के साथ छेड़खानी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।
गुरुवार को एसपी अजय कुमार पांडेय ने इस घटना की जानकारी पुलिस लाइन के सभागार में दी। एसपी ने बताया कि एक जुलाई को छेड़खानी से परेशान होकर युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली है। इस आशय की रिपोर्ट कुर्रा थाने में मृतका के भाई की तहरीर पर दर्ज की गई थी। कुर्रा पुलिस ने छेड़खानी और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की धाराओं में आरोपी विमल पुत्र अजयपाल सिंह निवासी मईखेड़ा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। एसपी ने जानकारी दी कि वह खुद मौके पर पहुंचे। मृतका के कमरे में जहरीले पदार्थ की एक सीसी भी बरामद की गई। आरोपी विमल यादव की छत से खून के धब्बे के सैंपल भी लिए गए।
परिजनों ने कहा कुछ लोग बदलवा रहे थे बयान
मैनपुरी। एसपी ने जानकारी दी कि कुर्रा पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका के शरीर पर कोई चोट नहीं पायी गई है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। विस्तृत जांच के लिए मृतका के शरीर का विसरा सुरक्षित कराया गया है। मृतका बालिग भी मिली है। परिजनों ने आरोपी पर कठोर कार्रवाई की मांग की थी और यह भी जानकारी दी कि कुछ लोग उकसाकर बयान बदलवाने की कोशिश कर रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।