Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Arrest Two Thieves for Mobile and Purse Snatching in City

मोबाइल और पर्स की छिनैती करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Mainpuri News - मैनपुरी। शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल और पर्स की छिनैती करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 2 April 2025 06:59 PM
share Share
Follow Us on
मोबाइल और पर्स की छिनैती करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शहर के विभिन्न इलाकों में मोबाइल और पर्स की छिनैती करने वाले दो शातिरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो मोबाइल, तमंचा, कारतूस और 1300 रुपये की नकदी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों ने शहर में विभिन्न स्थानों पर की गई छिनैती की कई घटनाओं का इकबाल किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा गया है। बुधवार को सीओसिटी संतोष कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में इस सफलता की जानकारी दी। बताया कि शहर में पिछले कई महीनों से छिनैती की घटनाएं हो रही थी। इन घटनाओं का खुलासा करने के लिए कोतवाली प्रभारी फतेह बहादुर सिंह और एसओजी प्रभारी जितेंद्र सिंह चंदेल तथा एसआई विकास भारती की तीन टीमें लगाई गईं। बुधवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम साहिल सक्सेना पुत्र राजेश सक्सेना निवासी मोहल्ला भरतवाल, अमन उर्फ कृष्णा पुत्र ब्रजमोहन निवासी मोहल्ला मिश्राना को गिरफ्तार कर लिया। डेढ़ माह पहले शहर में एक महिला से पर्स छीनकर 6700 रुपयों की छिनैती, मोहल्ला कटरा में पर्स छीनकर 4400 रुपये चुराने की घटनाओं का इन आरोपियों ने खुलासा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें