Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीPolice Arrest Man for Unauthorized Religious Procession in Kishni

बिना अनुमति जुलूस निकालने वाले को जेल भेजा

किशनी में बिना अनुमति धार्मिक जुलूस निकालने के आरोपी मोहम्मद सत्तार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शिकायत के अनुसार, उसने महिलाओं और बच्चों को बुलाकर जुलूस निकालने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने कार्रवाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 17 Sep 2024 05:27 PM
share Share

किशनी में बिना अनुमति धार्मिक जुलूस निकालने के आरोपी के खिलाफ किशनी पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे एसडीएम कोर्ट में पेश कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कस्बा के मोहल्ला सदर निवासी बॉबी भदौरिया पुत्र नत्थू सिंह भदौरिया ने तहरीर देकर शिकायत की कि 16 सितंबर को मोहल्ला गढ़ी निवासी मोहम्मद सत्तार पुत्र बशीर खां ने मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों को बुलाकर पहले कॉपी-किताबें वितरित की। इसके बाद इन लोगों के साथ गली में जुलूस निकालने का प्रयास किया जबकि जनपद में धारा 163 लागू है। सत्तार ने इसके लिए अनुमति नहीं ली। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी सत्तार के खिलाफ बिना अनुमति जुलूस निकालने का मामला दर्ज किया और गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट भेज दिया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें