Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPolice Arrest Main Accused in Young Man s Death During Kanwar Yatra

हत्या नहीं, विनय ने की थी आत्महत्या, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Mainpuri News - किशनी। साथियों के साथ कांवड़ यात्रा में भाग लेने निकले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 25 Aug 2024 05:46 PM
share Share
Follow Us on

साथियों के साथ कांवड़ यात्रा में भाग लेने निकले युवक की मौत के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की। थाने लाकर पूछताछ की गई और उसे जेल भेज दिया गया। इस मामले में मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और विवेचना के बाद पुलिस ने मामले को आत्महत्या की धाराओं में तरमीम कर दिया था। किशनी थाना प्रभारी महाराज सिंह भाटी ने बताया कि 29 जुलाई को थाना क्षेत्र के ग्राम नगथरा पुल के निकट अज्ञात शव लटका मिला था। जिसकी पहचान विनय उर्फ़ रंजीत पुत्र विश्राम सिंह निवासी दुल्लापुर थाना कुर्रा के रूप में की गई। पुलिस घटना को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आत्महत्या मान रही थी। लेकिन मृतक के पिता विश्राम की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में दुल्लापुर निवासी पंकज उर्फ राजेश और उसके 6 साथियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामले में जांच की और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आई तो मामला आत्महत्या का पाया गया।

मृतक और आरोपी के बीच हुई थी मारपीट और गाली गलौज

तथ्यों के आधार पर किशनी पुलिस ने हत्या की धाराओं को आत्महत्या की धाराओं में तब्दील किया और रविवार को मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी पंकज पुत्र राजेश को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना वाले दिन पंकज और विनय के बीच गाली गलौज और मारपीट हुई थी। इसी से परेशान होकर विनय ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले के शेष अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें