छिनौती के चार आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल
Mainpuri News - बिछवां। थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर छिनौती करने वाले आरोपियों को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर छिनौती करने वाले आरोपियों को तमंचा व कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष अवनीश त्यागी ने बताया कि 11 जनवरी को शराब ठेका के सैल्समैन आशीष यादव से सहारा पेट्रोल पंप के समीप 4 युवकों ने बैग छीन लिया था और भाग गए थे। शनिवार देर शाम पुलिस गश्त पर थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि फर्दपुर पुल के समीप चार युवक संदिग्ध अवस्था में खड़े हैं। पुलिस को देखकर युवक भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछने पर अपना नाम उर्फ राजकुमार उर्फ कलुआ पुत्र इंदल सिंह निवासी गांव सरानी थाना अवागढ़ एटा बताया। जिसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं दूसरे ने अपना नाम अमीर सिंह पुत्र लालाराम व तीसरे युवक ने लोकेंद्र सिंह पुत्र अवधेश कुमार व चौथे युवक ने लल्लू उर्फ मनोज कुमार पुत्र हुकुम सिंह निवासीगण भनऊ बताया। आरोपियों ने बैग छीना कबूल कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।