जनसंख्या स्थिरता कानून का विपक्ष ने किया विरोध
भोगांव। पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया।
पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में बाल संसद कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। इसकी शुरुआत प्रधानाध्यापक राजेश कुमार यादव ने की। पक्ष और विपक्ष के मध्य सार्थक संवाद देखकर सभी ने सराहना की। स्पीकर के रूप में 7 वीं की छात्रा आयुषी मिश्रा ने पक्ष, विपक्ष के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई। सदन के नेता के रूप में 9वीं के छात्र सुमित और नेता प्रतिपक्ष के रूप में 7वीं के छात्र हर्ष ने शपथ ली। शून्य काल में विपक्ष के नेताओं की ओर से स्वास्थ्य और नवोदय में माइग्रेशन की नीति पर मंत्रियों से सवाल-जवाब किए गए। सत्ता पक्ष की ओर से जनसंख्या स्थिरता कानून लाया गया, जिसका विपक्ष के नेताओं ने विरोध किया। कार्यक्रम में शिक्षक रजत दीक्षित, डिग्री प्रसाद गौड़, हर्षित सचान का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।