Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsPharmacist Struggles for Housing Despite 24-Hour Duty Viral Video Sparks Investigation

चौबीस घंटे ड्यूटी, नहीं मिल रहा क्वार्टर

Mainpuri News - मैनपुरी। लंबी जद्दोजहद के बाद भी चौबीस घंटे की ड्यिूटी कर रहे फार्मासिस्ट को आवास नहीं मिल पा रहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 18 Jan 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on

लंबी जद्दोजहद के बाद भी चौबीस घंटे की ड्यूटी कर रहे फार्मासिस्ट को आवास नहीं मिल पा रहा। शिकायत होने के बाद कर्मचारी से आवास तो खाली करा लिया गया। लेकिन अब तक चाबी नहीं ली गई। जबकि कर्मचारी ने आवास को चार साल से किराए पर उठा रखा था। इस मामले में कर्मचारी द्वारा आवास को तोड़ने का एक वीडियो वायरल होने पर समिति द्वारा जांच भी की जा रही है। लेकिन सवाल फिर से वही कि आखिर आवास खाली होने के बाद भी फार्मासिस्ट को चाबी क्यों नहीं दी जा रही। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस पर तैनात फार्मासिस्ट धीर सिंह ने बीते वर्ष सीएमएस से सरकारी क्वार्टर दिलाए जाने की मांग की थी। कहा गया था कि सौ शैया अस्पताल के निकट बने सरकारी क्वार्टर में अंकुर मिश्रा एक्सरे टेक्नीशियन जिला क्षय रोग अस्पताल रह रहे हैं। चूंकि अंकुर मिश्रा का राजा का बाग में निवास है और चार साल से उन्होंने सरकारी क्वार्टर को किराए पर उठा रखा है। सीएमएस ने अंकुर मिश्रा से क्वार्टर खाली करने के लिए कहा तो अंकुर मिश्रा ने क्वार्टर को तोड़कर जीर्ण क्षीर्ण करने की कोशिश की। जिसका एक वीडियो वायरल होने पर सीएमओ की ओर से बनाई गई तीन सदस्यीय समिति जांच कर रही है। फिलहाल क्वार्टर खाली तो हो गया है लेकिन अंकुर मिश्रा ने चाबी अभी तक नहीं दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें