बरनाहल के लोगों को निर्बाध आपूर्ति जल्द मिल सकेगी

बरनाहल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस क्षेत्र के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था जल्द होगी। आए दिन फाल्ट और जर्जर लाइनों से बाधित रहने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSun, 11 April 2021 11:31 PM
share Share

बरनाहल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। इस क्षेत्र के लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था जल्द होगी। आए दिन फाल्ट और जर्जर लाइनों से बाधित रहने वाली बिजली लोगों को परेशान नहीं करेगी। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय बिजली विभाग की ओर से नई बिजली लाइन तैयार करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। डेढ़ करोड़ से अधिक के बजट से नई लाइन तैयार होगी। यह लाइन फिरोजाबाद के सिरसागंज फीडर से बरनाहल तक बनाई जाएगी। बरनाहल बिजली घर से जुड़े 10 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को इन दिनों बिजली परेशान करती रहती है।

सैफई बिजली घर से यहां की लाइन जुड़ी हुई है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर करहल के ग्राम नगला मीर के निकट अंडरग्राउंड केबिल सप्लाई के लिए डाली गई है लेकिन अक्सर यह अंडरग्राउंड केबल फाल्ट का शिकार हो जाती है। ओवरलोड और अन्य समस्याओं के चलते केबल बॉक्स अक्सर फटता रहता है जिससे लोग घंटों बिजली कटौती का सामना करते हैं। शनिवार की रात भी नगला मीर के निकट फाल्ट हुआ तो पूरी रात इलाके में बिजली नहीं आई। भीषण गर्मी में लोगों को बहुत परेशानी हुई। उपभोक्ता लल्लू कौशल, गिरंद शाक्य, पप्पू सविता आदि का कहना है कि इस समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक लोग कटौती से परेशान बने रहेंगे।

सिरसागंज से दिहुली होकर बनेगी नई लाइन

बरनाहल। अवर अभियंता जयदयाल शाक्य ने बताया कि समस्या को विकल्प के रूप में 220 केवी बिजली केंद्र सिरसागंज से लेकर ग्राम दिहुली तक रोड के किनारे नई लाइन तैयार होगी। यह लाइन बरनाहल केंद्र को सीधा जोड़ेंगी। इसके लिए 1 करोड़ 66 लाख 94 हजार 373 रुपये के बजट का प्रस्ताव तैयार किया गया है। लाइन सीधी बन जाएगी तो यहां के नलकूप उपभोक्ताओं को 10 घंटे लगातार बिजली मिलेगी। इसके अलावा बरनाहल, दिहुली केंद्रों से जुड़े हजारों उपभोक्ताओं को लाभ होगा। सैफई से आने वाली लाइन जर्जर है, ओवरलोड की समस्या भी रहती है। यह लाइन बनने से निर्बाध आपूर्ति मिल सकेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें