सौहार्द रखें कायम, न डालें कोई नई परंपरा : सीओ
किशनी। थाना परिसर में रविवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में पहुंचे सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने लोगों से बात की।
थाना परिसर में रविवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में पहुंचे सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा ने लोगों से बात की। कहा कि आने वाले समय में गणेश चतुर्थी, बारावफात का आयोजन होना है। लोग कोई भी नई परंपरा न डालें। त्योहार को भाईचारे के साथ मनाएं। क्षेत्र में गंगाजमुनी सौहार्द कायम रहना चाहिए। गणेश विसर्जन के दौरान नहरों पर पुलिस मौजूद रहेगी। सीओ ने कहा कि गणेश मूर्तियां पहले से जहां स्थापित हुईं हो वही पर स्थापित करे और बारावफात के जुलूस जहां पहले से निकले हो वही से निकालें। साथ ही कुम्हौल में लगने वाले मेले में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बॉबी भदौरिया ने कहा की रोडवेज बस स्टेंड से भदौरिया अस्पताल तक सड़क पर अतिक्रमण कर व्यापारियों द्वारा दुकान लगाने की शिकायत की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।