पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा-महोत्सव के लिए हुआ भूमि पूजन
Mainpuri News - भोगांव। नगर में 10 से 15 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पार्श्वनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा-महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर रविवार को भूमि पूजन व मंच शिलान्
नगर में 10 से 15 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पार्श्वनाथ पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महा-महोत्सव के कार्यक्रम स्थल पर रविवार को भूमि पूजन व मंच शिलान्यास संपन्न हुआ। क्षेत्रीय विधायक रामनरेश अग्निहोत्री ने पहली शिला अपने हाथों से स्थापित कर भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि जैन समाज देश भर में अपने आयोजनों के जरिए धार्मिक व सामाजिक चेतना फैलाने में अग्रणी रहता है। पंचकल्याणक महोत्सव के इस भव्य व सफल आयोजन के लिए वह स्वयं तत्पर हैं और ये कार्यक्रम भोगांव के इतिहास में सदैव याद रखा जाएगा। नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा कि 125 साल के बहुत लंबे अर्से बाद जैन समाज द्वारा पंचकल्याणक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। ये आयोजन समस्त नगरवासियों के गौरव का विषय है। धर्मप्रेमी भक्तों के स्वागत के लिए नगर पंचायत तत्पर रहेगी। समिति अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, मंत्री आशीष जैन, डा. योगेश कुमार जैन ने विधायक और चेयरमैन प्रतिनिधि का मार्ल्यापण कर स्वागत किया। जैन समाज की महिलाओं ने विधिविधान के साथ मंच व अस्थाई वेदी शिलान्यास की धार्मिक क्रियाएं पूरी कीं। इस मौके पर समाजसेवी नकुल सक्सेना, नलिन कुमार जैन, डा. संजय शास्त्री, राहुल जैन, अम्बुज जैन, सौरभ जैन कुल्लू, मनीष जैन, शैंकी जैन, स्वर्णिम जैन, अशेष जैन, आयुष जैन, प्रांजल जैन, रजत जैन, प्रतीक जैन, रिषभ जैन, पुलकित जैन, हर्षित जैन, सार्थक जैन, सुमित जैन, शशांक जैन, शुभम जैन, शिवम जैन, अशेष जैन, अमन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।