50 लाख से अधिक की 628 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
Mainpuri News - मैनपुरी। चंडीगढ़ से मैनपुरी होकर बिहार ले जायी जा रही 50 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब बिछवां हाइवे पर बरामद की गई।
चंडीगढ़ से मैनपुरी होकर बिहार ले जायी जा रही 50 लाख से अधिक की अंग्रेजी शराब बिछवां हाइवे पर बरामद की गई। एसओजी और बिछवां पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के दौरान शराब से लदे कंटेनर को पकड़ा गया। कंटेनर में 600 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां बरामद की गईं। एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। अंग्रेजी शराब बिहार में बेचने के लिए ले जायी जा रही थी। जिसे मैनपुरी में पकड़ लिया गया। बुधवार को एसपी विनोद कुमार ने पुलिस लाइन के सभागार में शराब बरामदगी की जानकारी दी। एसपी ने बताया कि एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित और बिछवां थाना प्रभारी राकेश कुमार ने संयुक्त कार्रवाई करके बिछवां थाने के निकट एक कंटेनर को घेराबंदी करके पकड़ लिया। तलाशी में कंटेनर से 628 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बाजार में इसकी लागत 50 लाख से अधिक बताई गई है। एसपी ने बताया कि राजस्थान के बाड़मेर जनपद के ग्राम पावडो की ढाणी कपूरडी बाड़मेर राजस्थान निवासी दिलीप चौधरी पुत्र लाखाराम जाट ये शराब चंडीगढ़ से लादकर बिहार ले जा रहा था। आबकारी अधिनियम और तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और इसे जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।