आपरेशन शिकंजा: दूसरे दिन छापेमारी में 12 गिरफ्तार
Mainpuri News - मंगलवार को भी आपरेशन शिकंजा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध शराब के खिलाफ सर्वाधिक जोर रहा। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को अवैध शराब बेचते, शराब...
मंगलवार को भी आपरेशन शिकंजा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान अवैध शराब के खिलाफ सर्वाधिक जोर रहा। विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक लोगों को अवैध शराब बेचते, शराब बनाते गिरफ्तार किया। बेवर, भोगांव, कुरावली पुलिस ने आरोपी पकड़े। मुकदमा दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है। भोगांव पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे एक युवक की गिरफ्तारी भी की है।
कुरावली पुलिस ने चंदन पुत्र बंगाली निवासी गिहार कालोनी को 15 लीटर शराब के साथ पकड़ा। भोगांव पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित अजय उर्फ अजयवीर पुत्र महावीर निवासी तिमनपुरा कुरावली को गिरफ्तार किया। भोगांव पुलिस ने ही चिंतामणि पुत्र अमर सिंह, राजपाल पुत्र खुशाली, पंकज पुत्र महेश, वीरेश पुत्र सूरजपाल, सर्वेश पुत्र प्रहलाद सभी निवासीगण धुबैया को 75 लीटर कच्ची शराब, यूरिया और शराब बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया। बेवर पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ अंशू पुत्र ओमकार निवासी काजीहार, बाबूराम पुत्र श्रीराम निवासी नगला गढू को पकड़ा। 8 लीटर कच्ची शराब के साथ प्रमोद पुत्र अजब सिंह निवासी नगला केहरी की गिरफ्तारी की गई। मामला दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।