कानपुर से आई डॉक्टरों की टीम ने सीएचसी की पड़ताल की
Mainpuri News - भोगांव। ऑपरेशन कायाकल्प के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीसरे चरण के लिए शासन की टीम ने कई घंटों तक पड़ताल की।
ऑपरेशन कायाकल्प के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तीसरे चरण के लिए शासन की टीम ने कई घंटों तक पड़ताल की। यहां उपलब्ध संसाधनों का ब्यौरा जुटाने के साथ ही मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया गया। टीम की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर अवार्ड योजना में सीएचसी को राज्य स्तर पर ग्रेड मिलेगी। शुक्रवार को शासन द्वारा कानपुर से भेजे गए डा. सुरेंद्र प्रताप सिंह व डा. विनोद भास्कर की टीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंची। टीम ने सीएचसी पर सुविधाओं को देखा। एक-एक कर निर्धारित सभी बिदुओं के मानकों को लेकर सवाल किए। टीम ने किचन, प्रसव कक्ष, ओपीडी कक्ष, आईपीडी, लैब, हर्बल गार्डन तथा साफ-सफाई का जायजा लिया। वार्ड में जाकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी जुटाई और विस्तृत रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट को शासन स्तर पर भेजा जाएगा। सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ऑपरेशन कायाकल्प योजना के तहत हर साल स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया जा रहा है। इससे पूर्व भोगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब तक पांच बार इस पुरस्कार को हासिल कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।