76 फीसदी लोगों ने ही करवाया कोरोना वैक्सीनेशन
2126 को भेजा गया था बुलावा, 1620 ही पहुंचे आज भी होगा टीकाकरण, छूटे हुए लोग भी बुलाए 22 स्थानों पर सत्र आयोजित कर किया टीकाकरण मैनपुरी। गुरुवार...
गुरुवार को दो दिवसीय वैक्सीनेशन के पहले दिन 76 फीसदी लोग ही कोरोना का टीका लगवाने पहुंचे। पहले दिन वैक्सीनेशन के लिए 2126 लोगों को बुलावा भेजा गया था मगर इसमें से 1620 फ्रंट लाइन वॉरियर्स ने ही केंद्रों पर जाकर टीकाकरण कराया। कम संख्या में टीकाकरण कराने लोग जा रहे हैं। इससे विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। आज भी कोरोना वैक्सीनेशन होगा। विभिन्न विभागों के फ्रंट लाइन वॉरियर्स और पूर्व में छूटे हुए लोग टीकाकरण के लिए बुलाए गए हैं।
गुरुवार को सीएमओ डा. एके पांडेय की निगरानी में बरनाहल में दो, घिरोर में दो, जागीर, करहल, किशनी, कुरावली में दो-दो, सुल्तानगंज में तीन, मैनपुरी रूरल में दो, मैनपुरी अर्बन में चार कुल 22 स्थानों पर कोरोना का टीका लगवाने के लिए सत्र आयोजित किए गए। इन सत्र स्थलों पर कोविशील्ड वैक्सीन के जरिए टीकाकरण कराने के लिए 2126 वॉरियर्स को बुलाया गया था लेकिन 76 फीसदी लोग ही टीकाकरण कराने पहुंचे। बरनाहल के पहले सत्र में 98 में से 95 और दूसरे सत्र में 104 में से 98 लोगों ने टीकाकरण कराया। सर्वाधिक टीकाकरण यहीं हुआ। पुलिस लाइन के एक सत्र में 160 लोगों को टीकाकरण के लिए बुलाया गया मगर वहां सिर्फ 13 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। पुलिस लाइन में ही दूसरे सत्र में 153 लोग बुलाए गए मगर यहां 29 लोगों ने ही टीकाकरण कराया।
दूसरी डोज बेहद जरूरी
मैनपुरी। सीएमओ डा. एके पांडेय का कहना है कि टीकाकरण के लिए जो टारगेट तय किए गए हैं उन्हें पूरा कराया जाएगा। जो लोग टीका लगवाने से वंचित रह गए हैं वह आज टीका लगवा दें। जिन लोगों ने एक डोज लगवा ली है उन्हें दूसरी डोज भी बेहद जरूरी है। दूसरी डोज नहीं लगवाएंगे तो वह कोरोना के खतरे की जद में बने रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।