कोरोना से एक की मौत, 78 पॉजिटिव निकले
सोमवार को कोरोना के कहर के चलते अलग-अलग स्थानों पर 78 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इनके संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग कर...
सोमवार को कोरोना के कहर के चलते अलग-अलग स्थानों पर 78 लोग कोविड पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने इनके संपर्क में आने वालों की सैंपलिंग कर उन्हें आइसोलेट कराया है। वहीं कोरोना के चलते अधेड़ ने एल-टू वार्ड में दम तोड़ दिया है।
सोमवार को नगर सहित, किशनी, भोगांव, कुरावली, घिरोर सहित अन्य क्षेत्रों में 78 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएमओ के निर्देश पर सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कराकर उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिंग की गई है। वहीं नगर निवासी 57 वर्षीय अधेड़ को कोविड संक्रमित होने के बाद जिला अस्पताल स्थित एल-टू वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार को अधेड़ ने दम तोड़ दिया है। जनपद में लगातार कोरोना से हो रही मौतों से लोगों में दहशत देखी जा रही है। इधर कोरोना संक्रमित मरीजों की भी संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है और विभाग द्वारा लगातार लोगों से मास्क लगाकर ही घरों से बाहर निकलने व शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।
इंसेट
फेफड़ों के संक्रमण से युवक की सैफई में हुई मौत
मैनपुरी। नगर के मोहल्ला पुरोहिताना निवासी 35 वर्षीय संजय मिश्रा पुत्र विश्वनाथ सिंह फेफड़ों के संक्रमण से पीड़ित थे। बीते तीन दिन पूर्व हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उपचार के लिए उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां सोमवार को उपचार के दौरान संजय मिश्रा की मौत हो गई। वहीं परिजन सुरक्षा की दृष्टि से पीपीई किट में शव को लेकर घर आए। जहां कोविड प्रोटोकाल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया। संजय की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।