डिप्लोमाधारी अभ्यर्थियों के लिए रोजगार मेला कल
Mainpuri News - मैनपुरी। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जिला सेवायोजन कार्यालय पर 12 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के तत्वाधान में जिला सेवायोजन कार्यालय पर 12 दिसंबर को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। मेला में बैकमेट इंडिया कंपनी मथुरा व पैड जेट इलेक्ट्रोनिक्स प्रतिभाग करेंगी। मेला में आईटीआई व पॉलिटेक्निक में ट्रेड सिविल को छोड़कर 2019 से 2024 तक किसी भी ट्रेड में पासआउट हुए महिला पुरुष अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकेंगे। चयन होने पर सभी अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 15 हजार का वेतन दिया जाएगा। यह जानकारी रोजगार सहायता अधिकारी ने देते हुए इच्छुक अभ्यर्थियों से सुबह 10 बजे तक शैक्षिक प्रमाण की छायाप्रति, बायोडेटा, दो फोटो लेकर कार्यालय में उपस्थित होने की अपील की। चयन प्रक्रिया पूर्णत: नि:शुल्क है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।