काशीराम कालोनी के 500 लोगों पर एक करोड़ बकाया

नगर के नगला कीरत काशीराम कालोनी के लोगों पर बिजली विभाग का एक करोड़ से अधिक का बिल बकाया है। ये लोग लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे। बुधवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीThu, 18 March 2021 04:32 AM
share Share

नगर के नगला कीरत काशीराम कालोनी के लोगों पर बिजली विभाग का एक करोड़ से अधिक का बिल बकाया है। ये लोग लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे। बुधवार को अधिशासी अभियंता मागेंद्र अग्रवाल ने एसडीओ प्रबोध राजपूत, जेई रामसनेही के साथ कालोनी के लोगों से डोर टू डोर संपर्क किया।

अधिशासी अभियंता ने बताया कि काशीराम कालोनी के 500 उपभोक्ताओं पर एक करोड़ से अधिक का बकाया है। उन्होंने लोगों से अपील की कि एकमुश्त समाधान योजना के तहत सौ प्रतिशत ब्याज माफ किया जा रहा है। बिल जमा करने के लिए पंजीकरण करा लें। अधिशासी अभियंता ने अपील करते हुए कालोनी के लोगों को सात दिन के अंदर पंजीकरण कराने का मौका दिया है। सात दिन में पंजीकरण नहीं कराया गया तो आठवें दिन कालोनी की बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।

638 बकाएदारों के काटे गए कनेक्शन

मैनपुरी। बुधवार को बिजली विभाग ने जिले में डिस कनेक्शन अभियान के तहत 638 बकाएदारों पर शिकंजा कसा। वितरण खंड प्रथम शहरी क्षेत्र में 49 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। वितरण खंड द्वितीय के उपखंड बेवर क्षेत्र में 20, भोगांव में 161, किशनी में 97, सिविल लाइन ग्रामीण क्षेत्र में 68 कुल 346 बकाएदारों पर कार्रवाई हुई। वितरण खंड तृतीय में 243 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। जिसमें उपखंड करहल क्षेत्र में 60, घिरोर में 51, कुरावली में 67, बरनाहल में 65 बकाएदारों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें