जल्द लागू होगी जीरो पावर टी योजना, सभी को मिलेगा लाभ
करहल। कस्बा में आयोजित जनसभा में पहुंचे पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर (अध्यक्ष, सुभासपा) ने कहा कि आरक्षण
कस्बा में आयोजित जनसभा में पहुंचे पंचायती राज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओमप्रकाश राजभर (अध्यक्ष, सुभासपा) ने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर कोई भी बात नहीं करता, हमने आरक्षण के मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात की है। सुभासपा ने यूपी में दलित, पिछड़ों के हित में कार्य किया। बताया कि मुख्यमंत्री से अनुमति लेकर जीरो पावर-टी योजना लागू की जा रही है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें आजादी से लेकर आज तक केंद्र व प्रदेश सरकार की संचालित जन कल्याणकारी, लाभार्थीपरक किसी भी योजना में लाभांवित नहीं किया गया है, को चिह्नित कर संचालित योजनाओं का लाभ प्राथमिकता पर दिया जाएगा। प्रत्येक गांव से कम से कम 20-25 ऐसे परिवारों को चिह्नित कर रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, दवाई आदि योजनाएं एक साथ देने की तैयारी पंचायती राज विभाग शुरू करने जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा अक्तूबर, नवंबर माह में इसकी घोषणा की जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।