Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मैनपुरीOm Prakash Rajbhar Advocates Caste Census at Public Meeting in Karhal

ओमप्रकाश राजभर में कहा, जातिगत जनगणना की वह लड़ रहे लड़ाई

मैनपुरी के करहल में पंचायत मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जातिगत जनगणना का समर्थन किया। उन्होंने सपा और कांग्रेस पर सवाल उठाए और कहा कि एनडीए सरकार इसे जरूर कराएगी। राजभर ने शिक्षक भर्ती का भी समर्थन किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 11 Sep 2024 04:09 PM
share Share

मैनपुरी कस्बा करहल में पार्टी की जनसभा संबोधित करने आए प्रदेश सरकार में पंचायतीराज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने जातिगत जनगणना का समर्थन किया। कहा कि सपा, कांग्रेस के लोग इस बात पर अब हल्ला मचा रहे हैं, जबकि वह बहुत पहले से कह रहे हैं कि जातिगत जनगणना की जाए। उन्होंने अखिलेश मायावती और राहुल गांधी पर भी सवाल उठाए। ओमप्रकाश राजभर ने जातिगत गणना का समर्थन करते हुए कहा कि जो पार्टियां सरकार में थीं तब वो कभी नहीं बोली। पर हमें पूरा विश्वास हैं कि एनडीए सरकार जातिगत गणना जरूर कराएगी। राजभर ने 79 हजार शिक्षक भर्ती का समर्थन किया और कहा कि जब वह काशीराम के साथ थे, तबसे ये लड़ाई लड़ रहे हैं। हम सहयोगी दल हैं और हमने पूरी क्षमता से मुख्यमंत्री से इसको लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वह 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षार्थियों के साथ हैं।

513 मदरसों के बंद होने के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कोई सही बात नहीं बता रहा। यह स्कीम 2016 में केंद्र सरकार ने लागू की थी। तय किया था कि 60 प्रतिशत धन केंद्र देगा और 40 प्रतिशत राज्य सरकार देगी। मदरसों में मैथ, साइंस, अंग्रेजी पढ़ाई जाएगी। पिछले 3 साल पहले केंद्र सरकार ने उसे योजना को बंद कर दिया। लेकिन राज्य सरकार ने अपना अंशदान दिया। अब उनके लोग कह रहे हैं कि या तो काम पर रखा जाए या स्कीम बंद कर दिया जाए।

अखिलेश, राहुल पर राजभर ने ली चुटकी

ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर भी चुटकी ली। कहा वह पीडीए नहीं बल्कि पांडेयडेवलपमेंट अथॉरिटी चला रहे हैं। उन्होंने नेता सदन शिवपाल सिंह की जगह पांडेय को बना दिया। उन्होंने कहा बलिया की घटना में एक दलित का बेटा, किसी सामान की डिलेवरी करने सांसद सनातन पांडेय के यहां गया तो उनके प्रतिनिधि ने जाति पूछने के बाद उसे बुरी तरह पीटा। जिसकी FIR भी आज तक नहीं लिखी गई। ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर भारत के विरोध में बात करते हैं यह उनकी आदत हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें