Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsOld Tree in Arasara Village Catches Fire Residents Fearful

पेड़ में उठी आग की लपटें, फायर ब्रिगेड भी नहीं बुझा पा रही

Mainpuri News - किशनी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव अरसारा स्थित सौ वर्ष पुराने पेड़ में पिछले दो दिनों से आग लगी हुई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीFri, 17 Jan 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on

ब्लॉक क्षेत्र के गांव अरसारा स्थित सौ वर्ष पुराने पेड़ में पिछले दो दिनों से आग लगी हुई है। इस कारण पेड़ के आसपास रह रहे लोगों के बीच भय का माहौल है। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया और आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु आग अभी भी लगी हुई है। देर शाम 6 बजे तक पेड़ पर आग लगी हुई थी। अरसारा निवासी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि उनके घर के सामने स्थित हनुमान मंदिर के पास सौ वर्ष पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ है। गुरुवार सुबह 8 बजे इस पेड़ से आग की लपटे दिखाई दी तो ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु शुक्रवार को पेड़ से फिर आग की लपटे निकलने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फिर फायर ब्रिगेड को दी और फायर ब्रिगेड ने दूसरे दिन भी आकर आग को बुझाया परंतु आग जलती रही। इस कारण आसपास रहने वाले लोग भयभीत है। पेड़ के पास प्राथमिक विद्यालय भी है जो शीत लहर के चलते बंद चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें