पेड़ में उठी आग की लपटें, फायर ब्रिगेड भी नहीं बुझा पा रही
Mainpuri News - किशनी। ब्लॉक क्षेत्र के गांव अरसारा स्थित सौ वर्ष पुराने पेड़ में पिछले दो दिनों से आग लगी हुई है।
ब्लॉक क्षेत्र के गांव अरसारा स्थित सौ वर्ष पुराने पेड़ में पिछले दो दिनों से आग लगी हुई है। इस कारण पेड़ के आसपास रह रहे लोगों के बीच भय का माहौल है। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को भी बुलाया और आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु आग अभी भी लगी हुई है। देर शाम 6 बजे तक पेड़ पर आग लगी हुई थी। अरसारा निवासी रमाशंकर तिवारी ने बताया कि उनके घर के सामने स्थित हनुमान मंदिर के पास सौ वर्ष पुराना बरगद का पेड़ लगा हुआ है। गुरुवार सुबह 8 बजे इस पेड़ से आग की लपटे दिखाई दी तो ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर आकर आग को बुझाने का प्रयास किया परंतु शुक्रवार को पेड़ से फिर आग की लपटे निकलने लगी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना फिर फायर ब्रिगेड को दी और फायर ब्रिगेड ने दूसरे दिन भी आकर आग को बुझाया परंतु आग जलती रही। इस कारण आसपास रहने वाले लोग भयभीत है। पेड़ के पास प्राथमिक विद्यालय भी है जो शीत लहर के चलते बंद चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।