Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsNSS Special Camp Launched at R C Women s College with Focus on Community Service

एनएसएस के प्रमुख उद्देश्यों व गतिविधियों के बारे में बताया

Mainpuri News - मैनपुरी। कु. आरसी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ चांदेश्वर मंदिर में शनिवार को किया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीSat, 22 Feb 2025 07:06 PM
share Share
Follow Us on
एनएसएस के प्रमुख उद्देश्यों व गतिविधियों के बारे में बताया

कु. आरसी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाई द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ चांदेश्वर मंदिर में शनिवार को किया गया। मुख्य अतिथि सभासद संजय कुमार यादव, प्राचार्य प्रो. शेफाली यादव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया। सभासद संजय कुमार यादव ने कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सेवा के जरिए अपने व्यक्तित्व को विकसित करना तथा देश सेवा का भाव रखना है। प्राचार्य ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रमुख उद्देश्यों एवं कैंप में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। कार्यक्रम अधिकारी राजेश सेन ने शिविर के अनुशासन और राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी गतिविधियों की सूचना छात्राओं को दी। प्रतिभा जायसवाल ने स्वयं सेविकाओं को कैंप के नियमों से अवगत कराया व कार्यक्रम की रूपरेखा स्वयंसेविकाओं के सामने प्रस्तुत की। सहायक प्रोफेसर डा. प्रियंका सोनकर ने स्वच्छता कार्यक्रम एवं शिविर में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें