अभिभाषक परिषद के चुने पदाधिकारियों ने की बैठक
Mainpuri News - भोगांव। तहसील अभिभाषक परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी आगामी सप्ताह में शपथ ले सकते हैं।
तहसील अभिभाषक परिषद के नव निर्वाचित अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी आगामी सप्ताह में शपथ ले सकते हैं। शनिवार को चुनाव में जीत के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह एड. ने महासचिव संजय कुमार राजपूत, कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार शाक्य, उपाध्यक्ष कुलदीप दुबे, सह सचिव अनिल कुमार यादव के साथ तहसील में विचार-विमर्श किया। मंगलवार को नवीन कार्यकारिणी के लिए सदस्यों का मनोनयन करने की बात कही। चुनाव समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी, तेजसिंह वर्मा, जयकुमार दुबे, सुबोध सक्सेना, राजबहादुर सिंह चौहान के साथ अगले सप्ताह शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में इजाजत लेंगे। एसडीएम संध्या शर्मा, न्यायिक एसडीएम नितिन कुमार एवं तहसीलदार कमलेश ने अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह, महासचिव संजय कुमार राजपूत सहित नव निर्वाचित टीम को बधाई दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।