बिजली से चलता है मोबाइल नेटवर्क, लोग परेशान
Mainpuri News - नवीगंज कस्बे में पिछले 1 महीने से एयरटेल और आइडिया का नेटवर्क खराब है। उपभोक्ता परेशान हैं और सिम पोर्ट कराने पर मजबूर हो रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान...
नवीगंज कस्बा में पिछले 1 माह से एयरटेल, आइडिया का नेटवर्क उपभोक्ताओं के लिए मुसीबत बना हुआ है। यहां बिजली सप्लाई के साथ नेटवर्क काम कर रहा है, जिससे उपभोक्ता परेशान होकर अन्य नेटवर्क में अपनी सिम पोर्ट करा रहे हैं। कस्बा निवासी दिनेश मिश्रा ने कहा कि 1 महीना से मोबाइल का नेटवर्क पूरी तरह से खराब है। मोबाइल में नेटवर्क न आने के चलते बात नहीं हो पा रही है। वहीं अभिषेक परिहार ने कहा कि समस्या को लेकर कई बार एयरटेल के अधिकारियों से बात की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। कस्बावासी आलोक राठौर ने कहा कि कस्बा में नेटवर्क बिजली के भरोसे चलता है। बिजली कटते ही नेटवर्क चले जाते हैं। एयरटेल व आइडिया मोबाइल नेटवर्क की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है। स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।