फाउंडेशन की टीम ने किया 23वें अज्ञात शव का अंतिम संस्कार
Mainpuri News - मैनपुरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन संस्था लगातार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करके मानवता की मिशाल पेश कर रही है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन संस्था लगातार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करके मानवता की मिशाल पेश कर रही है। फाउंडेशन की टीम ने अभी तक 23 शवों का अंतिम संस्कार किया है। रविवार को टीम ने सड़क किनारे मिले 50 वर्षीय अज्ञात शव का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया। कोतवाली क्षेत्र के ज्योति रोड के समीप पुलिस को तीन दिन पूर्व सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाऊस भिजवाया। 72 घंटे बीतने के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। जिसके बाद पुलिस ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस फाउंडेशन की टीम से संपर्क किया।
फाउंडेशन की टीम ने युवक के शव को शमशान घाट पर ले जाकर पुलिस की मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया। इस मौके पर शैलू राठौर, अतुल सक्सेना, अरुण यादव, अंकित गुप्ता, प्रवीण पांडेय, जीतू प्रजापति, राजीव मिश्रा, मुकेश कुमार, अनुभव सक्सेना, रोहित सक्सेना, जुबेर, अल्वी, रजत सक्सेना, जावेद आलम, योगेंद्र सिंह चौहान, विश्वेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।