एनडीआरएफ की टीम ने समझाई आपदा प्रबंधन प्रणाली
मैनपुरी। शहर के आगरा रोड स्थित सैनिक स्कूल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गाजियाबाद की टीम ने आपदा प्रबंधन प्रणाली को समझाया।
शहर के आगरा रोड स्थित सैनिक स्कूल में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) गाजियाबाद की टीम ने आपदा प्रबंधन प्रणाली को समझाया। जागरुकता कार्यक्रम के तहत सब इंस्पेक्टर बनवारी लाल महरानिया ने आपातकालीन स्थितियों में क्या करें, क्या न करें, प्राथमिक उपचार, फ्रैक्चर को स्थिर करना व रोगी को हृदयाघात के समय सीपीआर देने आदि की जानकारी दी। इस बीच पांच सैकड़ा विद्यार्थियों ने जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर विधिक सेवा प्राधिकरण से सुशील कुमार, स्क्वाइड लीडर विजय कुमार, नायब सूबेदार सौरभ अवस्थी, हेड कांस्टेबल अरुण सिसोदिया, मेडिकल नवीन कुमार, विजय कांत, नारायण सिंह, सुनील कुमार, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।