मां की आराधना की लगी होड़, दुर्गा पंडालों में भजन कीर्तन हो रहे
Mainpuri News - मैनपुरी। नवरात्र में पूरे जिले का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। देवी मंदिरों में बुधवार को स्कंदमाता के जयकारे गूंजते रहे।

नवरात्र में पूरे जिले का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। देवी मंदिरों में बुधवार को स्कंदमाता के जयकारे गूंजते रहे। पांचवें दिन माता के मंदिरों में सुबह से लेकर शाम तक भक्तों की भीड़ रही। नगर के शीतला देवी मंदिर में सबसे अधिक भक्त पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। यहां दिनभर नेजा लोगों द्वारा चढ़ाए जाते रहे। दुर्गा पंडालों में सुबह हवन यज्ञ तो शाम को महाआरती का आयोजन हुआ। इसके अलावा दिनभर भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। बुधवार को मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता के स्वरूप की पूजा अर्चना की गई। सुबह से जनपद के देवी मंदिरों में भक्तों का पहुंचना शुरू हो गया। नवरात्र में व्रत रखने वाले भक्त सुबह ही मंदिरों में पहुंच जाते हैं। माता के मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए लंबी लाइनें लगी देखी गईं। सर्वाधिक भीड़ नगर के शीतला देवी मंदिर में पहुंच रही हैं। यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्त पूजा करने पहुंच रहे और नेजा भी चढ़ा रहे हैं। बुधवार को नगर के काली देवी मंदिर, चांदेश्वर मंदिर, भीमसेन मंदिर आदि स्थानों पर भी भक्तों ने माता की पूजा अर्चना की। शीतला देवी मंदिर पर नवरात्र के प्रथम दिन से ही भक्तों द्वारा नेजा चढ़ाए जा रहे हैं। बुधवार को भी एक सैकड़ा से अधिक नेजा चढ़ाए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।